उदयपुर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को खत्म हुई। उदयपुर जिले में दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 181 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां पर 35000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा से पहले केंद्रों के समीप बने पुलिस थानों में पेपर रखवाए गए थे और परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय पूर्व पेपर को वहां से लाया गया और परीक्षार्थियों को पेपर वितरण किए गए। सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा 11 बजकर 45 मिनट पर पेपर समाप्त हुआ।अंतिम पेपर आज विज्ञान विषय का हुआ। परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की कि पेपर उनके मुताबिक सरल था। आज परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र छात्राओं में खुशी थी।