उदयपुर . नवरात्रा प्रारंभ होने के साथ घरों में पूजा-पाठ का दौर चलेगा तो कहीं मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ व अखण्ड जोत प्रज्वलित की जाएगी। गली-मोहल्लों में भी माता की प्रतिमाओं की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। शहर के शक्तिपीठों में दर्शनार्थियों की भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ेगी और यह क्रम नौ दिन तक जारी रहेगा। वहीं, रात में शहर के हर गली-मोहल्लों में गरबा के आयोजन शुरू हो जाएंंगे। डांडियों को खनकाने के लिए वैसे भी शहरवासी बेकरार हैं। खासकर, महिलाएं, बच्चे और युवा बहुत उत्साहित हैं। इसके लिए कई दिनों पूर्व उनकी तैयारियां भी हो चुकी हैं।
जम कर थिरकेंगे डांडिया नाइट्स में
नौ दिनों तक चलने वाली डांडिया नाइट्स में शहरवासी जम कर थिरकने का लुत्फ लेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। शहर में कई जगह डांडिया नाइट्स के आयोजन होंगे। राजस्थान पत्रिका की ओर से भी 23 व 24 सितंबर को शुभ केसर गार्डन में डांडिया उत्सव का आयोजन होगा।