The Burning Car : उदयपुर चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते कंकाल में बदल गया विवाहिता ॠतु का शरीर, जिसने सुना स्तब्ध रह गया, वीडियो
विद्या निकेतन स्कूल के पास वाली सौ फीट रोड पर शनिवार रात एक कार में अचानक लगी आग से विवाहित जिंदा जल गई। विवाहिता अपने पीहर में दो दिन बाद आयोजित शादी समारोह के महिला संगीत में डांस सीख कर अपने ससुराल आ रही थी।