उदयपुर . भादो में मानसून की मेहरबानी के कारण उदयपुर के जलाशय इस सीजन में फिर से छलक पड़े हैं। लगातार पानी की आवक के कारण फतहसागर के चारों गेट बुधवार को वापस खोल दिए गए हैं। वहीं बड़ा मदार, थूर की पाल, बड़ी, लखावली तालाब फिर छलक पड़े हैं। आकोदड़ा में पानी की आवक से सीसारमा नदी से पिछोला में पानी की आवक बनी हुई है। स्वरूप सागर के दो गेट भी खोले जा चुके हैं।