21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video… मतगणना स्थल पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद

जिला कलक्टर व एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, दिशा-निर्देश दिए

Google source verification

उदयपुर, विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक डॉ भुवनभूषण यादव ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल और एसपी डॉ यादव शुक्रवार अपराह्न आर्टस् कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने गणना स्थल पर कार्मिकों व चुनाव व गणन अभिकर्ताओं की प्रवेश व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने फोटो युक्त अधिकृत प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को गणना स्थल पर प्रवेश नहीं देने के निर्देशांे की सख्ती से पालना की हिदायत दी। साथ ही परिसर के बाहर और अंदर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।