Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र को लेकर दुखद ख़बर सामने आई है। 4 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा घायल छात्र ने रक्षाबंधन (19 अगस्त) के दिन दम तोड़ दिया। बच्चे का 16 अगस्त से उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज जारी था। उसकी हालत पहले दिन से ही नाजुक बनी रही। घायल छात्र को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर से 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजे जाने के बाद रविवार को कोटा से भी विशेषज्ञ चिकित्सक उदयपुर पहुंचे। इस दौरान चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार बच्चे की हालत की मॉनिटरिंग करते रहे। मां बच्चे की स्वस्थ होने की दुआएं करती रही। लेकिन इन सबके बीच बच्चे ने सोमवार (19 अगस्त) को दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर में इंटरनेट सेवाएं आज रात 10 बजे तक बंद रहेगी।