उदयपुर. खम्मा घणी उदयपुर, राम-राम सा.. से जब राजस्थानी पोशाकों में सजे-धजे विदेशियों ने सभी का अभिवादन किया तो तालियां गूंज उठी। पगड़ी, धोती, कुर्ता में सजे-धजे विदेशी युवक खूब फब रहे थे तो वहीं युवतियाें की खूबसूरती पारंपरिक पोशाकों में निखर रही थी। मंच पर एक के बाद एक कई जोड़ों ने प्रस्तुतियां दी। मौका था गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से शुरू हुए मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन का। शनिवार को पश्चिम व पूरब का मिलन देखने को मिला। विदेशी पर्यटकों के लिए हुई प्रतियोगिता में राजस्थान के सतरंगी रंग छा गए।