उदयपुर. वल्लभनगर/भटेवर. राजस्व गांव जोरजी का खेड़ा में एक महिला बिना बताए घर से निकल गई। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उसे फंदे से लटकते देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि नवानिया वेला गमेती बस्ती निवासी मंजू बाई (21) पत्नी कमलेश गमेती ने जोरजी का खेड़ा गांव के पास स्थित अपने खेत पर बने बाड़े के पास पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।