उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं की मतगणना जारी है। उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत 188655 वोट से आगे चल रहे हैं। अभी तक 59.05% वोट की गणना हो चुकी है। मतगणना के बीच जब उनसे बात की गई तो वे पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए।अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और इसे लेकर ये बात कही..