उदयपुर. फतहसागर किनारे रानी रोड पर रविवार को पैंथर का वीडियो वायरल हुआ। पैंथर दिखाई देने का वीडियो कई ग्रुप में वायरल हुआ और लोगों में चर्चा का विषय बन गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पैंथर कहीं नहीं दिखा। डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि वायरल वीडियो देखकर मैं स्वयं और टीम मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला और लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन क्षेत्र में पैंथर दिखाई देने की पुष्टि नहीं हो पाई। इस वीडियो को लेकर पत्रिका टीम ने भी पता किया, लेकिन यह किसने बनाया और कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।