उदयपुर, बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए वो खास दिन अब आ चुका है, जिसके लिए वे बेताबी से इंतजार कर रहे थे। लेकसिटी में अगले तीन दिन तक रॉयल वेडिंग की धूम रहेने वाली है। दूल्हा राघव चड्ढा और दुल्हन परिणीति चोपड़ा शुक्रवार को परिवार सहित उदयपुर पहुंचे तो वहीं उनके मेहमान भी इसी दिन से यहां पहुंचने लगें। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की रॉयल वेडिंग के फंक्शंस उदयपुर की होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होंगे। इससे पूर्व दिल्ली में इनके प्री वेडिंग फंक्शंस हो चुके हैं, जिनमें अरदास, कीर्तन, क्रिकेट मैच और सूफी नाइट के आयोजन हुए।