उदयपुर. सुंदरसिंह भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विशिष्टजन सम्मान समारोह रविवार को टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर हुआ। बतौर मुख्य वक्ता शामिल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भंडारी जी ने राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंहजी सहित कई नेताओं को आगे बढ़ाया। वफा का वह दौर अलग था। तब लोग किसी के किए हुए को मानते थे, लेकिन आज आपको बहुत, कुछ देखने को मिल रहा है। लोग उसी ऊंगली को पहले काटने की कोशिश करते हैं, जिसको पकड़कर वो चलना सीखे थे।