प्रमोद सोनी/उदयपुर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से युवाओं के लिए दिए गए बयान के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के नेताओं ने उदयपुर के विज्ञान महाविद्यालय की कैंटीन में पकौड़े बना कर विरोध दर्ज कराया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से युवाओं को पकौड़े बनाने की नसीहत दी गई थी और इसे भी एक तरह का रोजगार बताया था इसी को लेकर यूथ कांग्रेस के नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और इसी के चलते कैंटीन में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर पकौड़े तले और छात्र छात्राओं में वितरित किए। यूथ कांग्रेस के नेताओं की माने तो जहां एक और देश में सबसे अधिक युवाओं के होने का दम भरता है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तरह के बयान से युवा अपने आप का ठगा सा महसूस करने लगा है ओर मोदी के इस बयान से युवाओं के सपने चूर चूर होने लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवा आईआईटी और आईआईएम सहित देश के बड़े-बड़े संस्थानों में जाकर पढ़ने के बाद ऊंचे पदों पर जाने की सोचते हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के इस बयान से ऐसा लगता है कि मोदी किसी को भी आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं।