उज्जैन. शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनूठी मिसाल पेश की गई। रविवार को ढांचा भवन कॉलोनी में बाबा हुसैन साहब (जावरा वाले) का सालाना उर्स महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुबह 9 बजे संदल अभिषेक-पूजन के बाद दोपहर 12.30 बजे से भोजन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ढांचा भवन सहित आसपास के क्षेत्रवासियों ने प्रसादी का लाभ प्राप्त किया। राहुल (मोंटू) गुर्जर ने बताया भाई रवि गुर्जर की स्मृति में बाबा हुसैन साहब की दरगाह पर प्रतिवर्ष उर्स आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर कव्वाली का प्रोगाम भी हुआ।