उज्जैन/बडऩगर। बुधवार सुबह कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बडऩगर सिविल हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रसूताओं के लिए बन रहे लड्डुओं की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई, तो वे चौंके और जिम्मेदारों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एकता जायसवाल, डॉक्टर सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। कलेक्टर ने हॉस्पिटल बिल्डिंग का मुआयना किया। ब्लड स्टोरेज यूनिट एवं ब्लड बैंक की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण कर उसे इन्फेक्शन मुक्त रखने की समझाइश दी। प्रसूति वार्ड को देखा एवं प्रसूताओं से चर्चा कर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार की राशि मांगे जाने के संबंध में भी जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर बुलाकर अनुपस्थित डॉक्टर्स के बारे में चर्चा की। इसके बाद वे राजस्व न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम एकता जायसवाल एवं नायब तहसीलदार सुरेश नागर के न्यायालय का निरीक्षण किया। प्रकरणों के लंबित रहने के बारे में भी कारण पूछे। एसडीएम ने बताया 3 महीने निर्वाचन के कारण कुछ प्रकरण लंबित हैं।