3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

100 की स्पीड में दो कारों की रेस, टक्कर के बाद एक शहीद पार्क की बाउंड्री में घुसी तो दूसरी शटर तोड़ जनरल स्टोर्स में

सुबह ७.३० बजे फ्रीगंज में दिल दहलाने वाला हादसा : टक्कर के बाद कार छोड़ भागे युवक, गनीमत रही किसी की नहीं गई जान

Google source verification

उज्जैन. रविवार सुबह ७.३० बजे फ्रीगंज में १०० से ज्यादा की स्पीड मेें फर्राटा भर रही दो कार आपस में टक्कर के बाद एक शहीद पार्क की बाउंड्री से जा टकराई, तो दूसरी जनरल स्टोर्स की शटर तोड़ अंदर घुस गई। इस भयावह हादसे में एयर बलून खुलने से दोनों कार चालक बच गए और मौके से भाग निकले। गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई, क्यों कि घटना के समय सड़क सुनसान थी। इक्का दुक्का लोग ही आवाजाही कर रहे थे। इधर पास के रेस्टोरेंट में कुछ लोग चाय पी रहे थे तो शहीद पार्क में कुछ वरिष्ठ बैठे हुए थे। घटना को देख सभी घबरा गए। इस पूरी घटना के सीसीटीवी भी सामने आए हैं।
पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर उनके चालक के खिलाफ २७९, ४२७ व शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज किया है।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
मंदिर जा रहा पुजारी बाल-बाल बचा, बोले- सराय से आ रही थी, कार रेस लगा रहे थे युवक
फ्रीगंज स्थित अशोक नगर में रहने वाले सतीश शर्मा ने बताया कि वे बाइक से सुबह महाकाल मंदिर जा रहे थे। तभी दो कारे सराय की ओर से तेज रफ्तार में भागती हुई आई, दोनों कारों को कम उम्र के युवक चला रहे थे, ये दोनों आपस में रेस लगा रहे थे। गनीमत रही कि मैं शहीद पार्क के नजदीक था तभी दोनों कार मुझसे आगे निकली और आपस में टकरा कर एक दुकान में जा घुसी तो दूसरी शहीद पार्क की बाउण्ड्री तोड़ उससे टकरा गई।
बच गई कई जान
रविवार नहीं होता तो बड़ी होती दुर्घटना, इस दौरान पार्क में करीब एक दर्जन लोग थे
आसपास के दुकानदार और सुबह राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करने वालों ने बताया दोनों कार बेहद स्पीड में भागती हुई गुरुनानक मार्केट की ओर से आई थी। गनीमत रही कि रविवार होने से सुबह लोगों की आवाजाही कम थी। अगर यह घटना अन्य दिन होती तो भयावह हो सकती थी। कार में सवार चालक भी बाल बाल बच गए और बाद में भाग निकले। जब हादसा हुआ तब पार्क में भी करीब एक दर्जन वरिष्ठ लोग चहल कदमी कर रहे थे।
पुलिस कार्रवाई
कारें जब्त, दोगुना जुर्माना वसूला, लाइसेंस निरस्त होगा
माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जब्त किया है। टीआइ मनीष लोधा ने बताया कि शहीद पार्क में घुसी कार एमपी १३ सीसी ९६६९ प्रगति नगर में रहने वाली अनीता चौहान के नाम से रजिस्टर्ड हैं जबकि शहीद पार्क के पास स्थित जनरल स्टोर चंदनानी ब्रदर्स के शटर से टकरा कार एमपी १३ सीसी ०००८ कमला नेहरू मार्ग फ्रींगज की रहने वाली जया केसवानी के नाम से रजिस्टर्ड हैं। दोनोंं कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं निगम सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में निगम के स्वच्छता अधिकारी मनीष पाण्डे की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस इनके लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई भी करवाएगी। फिलहाल कारें जब्त की है।
अभिभावकों को संभलने की जरूरत
बच्चोंं के साथ आज के अभिभावक भी बच्चों जैसी नादानी कर बैठते हैं। उनकी यह नादानी बच्चों के लिए ही खतरनाक बन जाती है। किसी भी १८ साल से कम उम्र वाले बच्चे को वाहन चलाने से रोंके। पहले उसका लर्निंग लाइसेंस बनाएं और फिर उसे वाहन हाथ में दें। जब तक कि वह अच्छी तरह से ट्रेंड नहीं हो जाता, ड्राइङ्क्षवग की जिम्मेदारियां नहीं समझ जाता तब तक उसके हाथ में वाहन न दें और न ही उसे वाहन के साथ अकेला छोड़े। नहीं तो परिजनों की यह नादानी बच्चों पर भारी पड़ सकती है। इससे दूसरे की भी जान को खतरा है और उनके बच्चे की जान को भी।
संतोष मालवीय,
आरटीओ