नितिन चावड़ा
उज्जैन. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के चक्कर में बंजारा समाज के युवक के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गईं। 21वीं सदी में उसे ऐसी सजा दी कि इंसानियत शर्मसार हो गई। महिला के ससुराल वालों के साथ समाज के तथाकथित लोगों ने कानून हाथ में लेकर युवक और महिला को राजस्थान से पकड़ा। गांव लाए और युवक को पेड़ से बांध दिया। उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसका नाम और परिवार का नाम बुलवाते हुए मुंह में जूते ठूंसे गए। मारपीट की गई और उस महिला से चप्पल लगवाई गई, जिसके साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इतने से भी समाज के ठेकेदारों का मन नहीं भरा। उसकी आधी मूंछ काट दी गई। सिर के बालों पर उलटा-सीधा उस्तरा फेरा गया। इसके बाद लोगों का मूत्र पिलाया गया। युवक आत्मग्लानि से भर गया लेकिन समाज के ठेकेदारों को जरा भी रहम नहीं आया। इसके बाद पुलिस की धौंस देते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। मामला ऐसा है कि घट्टिया क्षेत्र के एक बंजारा समाज के युवक को भाटपचलाना क्षेत्र की बंजारा समाज की ही दो बच्चों की मां से प्रेम हो गया। महिला अपने ससुराल और बच्चों को छोड़कर युवक के साथ राजस्थान चली गई। यह महिला के ससुराल वालों को बहुत नागवार गुजरा। उन्होंने युवक और महिला को ढूंढ़ना शुरू किया और राजस्थान से पकड़कर ले आए। इसके बाद महिला और युवक दोनों से मारपीट की गई। महिला के पति, ससुराल वालों के साथ समाज के ठेकेदारों ने तालिबानी सजा दी। हालांकि अब तक पुलिस को किसी ने शिकायत नहीं की है।
जिससे प्रेम प्रसंग था, उसी ने चप्पलों से पीटा
युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर समाज के तथाकथित लोग गाना गा रहे हैं, दूल्हे की निकली है बरात। इस दौरान बच्चे भी आसपास घूम रहे हैं। उसके मुंह में जूते ठूंसे जा रहे हैं। लगातार अपशब्द कहे जा रहे हैं। सिर पर जूते रखवाकर उसका नाम, पता ठिकाना पूछा जा रहा है। युवक बताता है, वह भीलखेड़ा का रहने वाला है। पिता, दादा, परदादा के साथ नाना का पता-ठिकाना पूछा जा रहा है। पहले महिला से बुलाकर युवक के गाल पर चप्पल से पिटाई कराई और फिर महिला को भी चांटे जड़े गए।
समाज के ग्रुप्स में विरोध की आवाज
समाज से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप्स पर इस घटनाक्रम की घोर निंदा हो रही है। कई पढ़े-लिखे लोग इसकी पुलिस को शिकायत की बात कह रहे हैं। चूंकि समाज आपसी रिश्तों में बहुत गूंथा हुआ है, इसलिए हैवानियत के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा है। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंचाने की बात कही जा रही है।
तालिबानी सजा देने का किसी को हक नहीं
प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसमें कुछ लोगों ने तालिबानी सजा दे डाली। ऐसा दुर्व्यवहार की अनुमति कानून नहीं देता है। समाज को बदनाम करने वाले इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी निकाल रहा हूं। कौन लोग थे, कहां पर ऐसी सजा दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और कलेक्टर को शिकायत कर कार्रवाई के लिए गुहार लगाएंगे।
आर. सागर कछावा, सामाजिक कार्यकर्ता, बंजारा समाज
एक-दो दिन में बैठेगी बंजारा समाज की पंचायत
प्रेम प्रसंग में हमारे पंचायत क्षेत्र के युवक से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। एक-दो दिन में गांव में समाज की पंचायत बैठेगी। इसमें सभी का मत लेकर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।
जेल सिंह कछावा, सरपंच, भीलखेड़ा
अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वारदात किस स्थल पर हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी।
नितेश भार्गव, एडिशनल एसपी, उज्जैन ग्रामीण