8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

जुबिन की प्रस्तुति 9 अप्रेल , शिप्रा के मध्य बनेगा स्टेज, 14 एलईडी पर होगा प्रसारण

शिव ज्योति अर्पणम् अंतर्गत अंतग्रत 9 अप्रेल को शिप्रा नदी के घाटों पर ५ लाख दीपक लगेंगे वहीं इसके बद विक्रमोत्सव में जुबिन नोटियाल प्रस्तुति देंगे। शिव ज्योति अर्पणम् व विक्रमोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा

Google source verification

उज्जैन.

शिव ज्योति अर्पणम् अंतर्गत अंतग्रत ९ अप्रेल को शिप्रा नदी के घाटों पर ५ लाख दीपक लगेंगे वहीं इसके बद विक्रमोत्सव में जुबिन नोटियाल प्रस्तुति देंगे। जुबिन के कार्यक्रम के लिए शिप्रा नदी के मध्य पैदल पुल पर आकर्षक स्टेज बनाया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर १४ एलईडी लगाई जाएंगी। कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर कुछ दिन पूर्व कलेक्टर व एसपी ने निगमायुक्त के साथ रामघाट का निरीक्षण भी किया था। रविवार को घाट पर दीपक जमा दिए गए थे।

कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने शनिवार को शिव ज्योति अर्पणम् को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही 9 अप्रेल को होने वाले विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले के समापन कार्यक्रम की भी जानकारी ली। निगमायुक्त आशीष पाठक ने बताया कि शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में मंगलवार शाम 7 बजे से रामघाट, दत्त अखाड़ा ,नर्सिंग घाट और गुरुद्वारा घाट पर ५ लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। रात 8 से 10 बजे तक ख्यात पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए आयोजन किया जाए। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश भी दें। दीपोत्सव कार्यक्रम में आन वाले दर्शकों के प्रवेश की बेहतर व्यवस्थाएं रहें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर मौजूद थे।

स्नान पर्व के दौरान व्यवस्थाएं रहें

कलेक्टर ने 7 अप्रेल और 8 अप्रेल को होने स्नान पर्व पर घाटों पर व्यवस्थाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 52 कुंड, राम घाट सहित अन्य घाटों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं। घाटों पर पर्याप्त रोशनी और आवश्यक बेरिकेडिंग करें व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें।

यह निर्देश भी दिए
– ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई जाए।
– दमकल वाहनों की भी व्यवस्था रहें।
– प्रत्येक सेक्टर पर कार्यपालिक दंडाधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाएं।
– सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराएं।