उन्नाव. स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी 9 अक्टूबर को बालूघाट पर जिला प्रशासन की ओर से सांय 07ः00 बजे वृह्द स्तर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसमें लगभग नौ हजार लोग नौ हजार दीपों का दान करेंगे। इस दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। जिसके लिये आज जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार, एस.डी.एम. सदर पूजा अग्निहोत्री, अधिशाषी अधिकारी बालूघाट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार 09 अक्टूबर को घाट पर दीपदान कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिले के लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी व संभ्रान्त नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि करीब 09 हजार लोग दीपदान करेंगे। इसी बीच गंगा व घाट को स्वच्छ रखने के लिये जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों के अन्दर साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, गंगाघाट व सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कार्यक्रम के पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।