उन्नाव. सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ, जिसने अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया वह हमारा तुम्हारा क्या करेगा। इसके साथ ही उन्होंने योगी और मोदी सरकार को झूठ बोलने का आरोप लगाया। पूछे क्या 7 सालों में आपके खाते में ₹15 आए हैं। इंद्रजीत सरोज सपा जनादेश यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे थे। जहां नॉर्मल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक पूर्व सांसद अन्नू टंडन सहित अन्य लोग मौजूद थे।