17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

श्रीकृष्ण की बातें सुनकर अर्जुन की आंखों में झर-झर आंसू बहने लगे – साध्वी पार्वतीबाई

मानव सेवा समिति के तत्वाधान में सद्भावना सत्संग कार्यक्रम का आयोजन, पहुंचे सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर

Google source verification

उन्नाव. मानव सेवा समिति की शाखा द्वारा आयोजित सद्भावना सत्संग कार्यक्रम महात्मा और साध्वी द्वारा रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों को सुनकर श्रोता आनंदित हो रहे हैं। सत्संग कार्यक्रम में सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने री अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सद्भावना सत्संग कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में भक्त व श्रोतागण पहुंच रहे हैं। महात्मा ज्ञानयुक्तनंन्द उन्नाव शाखा प्रभारी व महात्मा सुशील भाई, साध्वी पार्वती बाई, साध्वी भुवनेश्वरी बाई आदि ने अपने मार्मिक सत्संग विचारों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से विधायक का स्वागत किया गया। जबकि संस्था की ओर से पदाधिकारी व श्रोता गणों ने कथावाचक महात्मा व बाई का स्वागत किया। इस अवसर पर मानव सेवा दल व यूथ विंग सदस्य सुधीर कुमार, संजना वर्मा, उदय प्रताप सिंह, धर्मपाल सिंह, कल्लू गुप्ता, हरिकरनलाल, रामदास प्रधान सहित बड़ी संख्या में भक्तगण श्रोता मौजूद थे।