उन्नाव. अति व्यस्ततम रेल मार्गो में से रेल मार्ग के क्रॉसिंग बंद है और डबल लाइन पटरी ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़ा है। लापरवाह गेटमैन कहता है तफरी हो रही है। इसी बीच पटरी पर मेमो ट्रेन आती हुई दिखाई पड़ी जिसके बाद से मौके पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच गेटमैन ने आनन-फानन में फाटक खोल कर ट्रैक्टर ट्राली को पटरी से हटवाया। यदि थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा सामने आता है। गौरतलब है शताब्दी जैसी हाई स्पीड व सुपर फास्ट चलने वाली ट्रेन के रेलमार्ग पर गेटमैन का रेल पटरी पर ट्रैक्टर ट्राली का रास्ता बंद करने के बाद यह कहना कि तफरी हो रही है। रेल विभाग की गंभीरता को दर्शाता है कि वह लखनऊ कानपुर के बीच में रेल हादसों को कितनी गंभीरता से लेता है।
मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास की घटना
घटना कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास की है ईट भट्ठा में चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चालक गंतव्य तक जा रहा था जैसे ही ट्राली रेल पटरी की पर पहुंची गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया फाटक बंद होते ही ट्रैक्टर के पहिए थम गए और अप एवं डाउन लाइन के ऊपर खड़ी हो गई गेट बंद होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया इस संबंध में गेटमैन से बातचीत करने पर कहने लगा तफरी हो रही है बाद में वह कहने लगा बना लो वीडियो बना लो इसी बीच कानपुर की तरफ से लखनऊ के लिए मेमो ट्रेन आती दिखाई पड़ी जिसे देखकर सभी के हाथ-पैर फूल गए आनन-फानन में गेटमैन ने फाटक खोला जिसके बात ट्रैक्टर चालक ने अपनी गाड़ी को पटरियों पर से हटाया। जिसके बाद मेमो ट्रेन बिना किसी औरत के निकल सकी यहां थोड़ी देर भी हो जाती तो बड़ा हादसा सामने आता। गेटमैन की या लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में रेलवे के स्थानीय कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।