15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

नकली नोट के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, प्रिंटर भी बरामद

पुलिस को नकली नोट बनाने वाले उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस मौके पर ₹1 रुपये से ज्यादा नोट भी बरामद हुए। योग क्राइम ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।      

Google source verification

उन्नाव. थाना अचलगंज ने रंजीत यादव पुत्र छोटेलाल निवासी सरायजीत राय परानू का पूरा थाना मऊ आइमा जनपद प्रयागराज, राजीव चंचल उर्फ चौधी बाबा उर्फ आरसी सरकार पुत्र रामशंकर कोरी निवासी हडहा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 500 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के 1,28,000/- रुपये व जाली नोट बनाने वाले उपकरण प्रिंटर, 03 अदद शीशी कलर बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अचलगंज थाना में आईपीसी की धारा 489B, 489C व 489D मामला दर्ज किया गया है। सीओ क्राइम ने घटना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा…