मायावती ने जब आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी थी, तब से आकाश एक इमेज मेकओवर टीम के साथ काम कर रहे थे। वह टीम आकाश की पर्सनालिटी के पब्लिक परसेप्शन पर काम कर रही थी। सूत्र बताते हैं कि आकाश को उसी टीम से इनपुट्स मिले थे कि दलित युवाओं की एक बड़ी जमात भाजपा की तरफ जा रही है। उसे अपने पाले में लाने के लिए तीखे तेवर दिखाने होंगे उन्हें भाजपा की कमियों को बताना होगा ताकि वे भाजपा को विकल्प के रूप में देखना बंद करें। यही वजह थी कि पूरे चुनाव में भाजपा आकाश के निशाने पर रही। उनके तेवर तल्ख से तल्खतर होते गए। वही नगीना सांसद चंद्रशेखर भी दलितों के लिए लगातार आवाज उठा रहे ऐसे में दलितों को अपनी ओर करने में कौन सफल होगा ये देखना होगा चंद्रशेखर या रावण
देखिये घोसी की जनता ने क्या कहा…