उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने उन्हें ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही, CM योगी ने देशवासियों को ‘किसान दिवस’ की बधाई भी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहें।”
लखनऊ में विधान सभा में स्थित चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने कृषक उत्पदाक संगठनों यानी FPO को दिए जाने वाले ट्रैक्टर्स को हरी झंडी भी दिखाई।