Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर जिले में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को उम्मीदवार बनाया है। बता दें की फतेहपुर की सीट सपा कोटे में गई थी। जिसके तहत नरेश उत्तम पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। नरेश उत्तम पटेल आज यानि शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है। वहीं उन्होंने सीएम योगी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि योगी की भाषा संत की नहीं धमकाने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण के मामले पर सदन से लेकर बाहर तक झूठ बोल रही है, देश की जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा की संविधान की कसम खाकर सच ना बोलना बीजेपी का काम है कमर तोड़ महंगाई बेरोजगारी और किसानों के साथ बीजेपी का छलावा 2024 के चुनाव में बीजेपी को ले डूबेगा आने वाले वक्त में इंडिया गठबंधन की अगुवाई वाली केंद्र में सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की और कहा कि देश की संपत्ति को प्राइवेट हाथों में और चंद बिजनेसमैनों के जरिए देश का सौदा करना बीजेपी को महंगा पड़ेगा।