18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी न्यूज

मॉकड्रिल:ताजमहल पर आतंकी घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने दो घुसपैठिए पकड़े

ताजमहल पर सुरक्षा की जांच के लिए पुलिस द्वारा आतंकी घुसपैठ की मॉकड्रिल की गई।

Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 24, 2023

ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकाल में की जाने वाली कार्रवाई की तैयारी का रिहर्सल करने के लिए आगरा पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा दशहरा घाट पर संयुक्त रूप से माकड्रिल की गई। अधिकारी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए और टीम की तारीफ की।

यमुना की तरफ से आए आतंकी

मॉकड्रिल के दौरान दो युवक यमुना की ओर से ताजमहल में घुसने के लिए आए। दशहरा घाट पर पुलिस, सीआईएसएफ, पीएसी, और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दोनों को घेरा गया। कई राउंड फायरिंग के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। करें आधा घंटा चली मॉकड्रिल को देखने के बाद पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट नजर आए।

शुक्रवार को ताजमहल बंद होने का उठाया फायदा

शुक्रवार को ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहता है। सिर्फ नमाज पढ़ने वाले स्थानीय लोगों को ही नमाज के समय ताजमहल में प्रवेश दिया जाता है। इस दौरान दशहरा घाट और ताजमहल के आसपास सन्नाटा रहता है। पुलिस टीम अधिकतर शुक्रवार को यहां मॉकड्रिल कर किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयारी करती है।

यह सुरक्षा टीम हुई शामिल

पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया की मॉकड्रिल में सीआईएसएफ, पीएसी, बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट,ताज सुरक्षा पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस, थाना पुलिस सभी शामिल हुए थे। सभी के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। पुलिस किसी भी खतरे से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। इस तरह की मॉकड्रिल लगातार होती रहती हैं।