27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को मिली एक और सौगात, दुबई भेजी गयी हरी मिर्च व मटर

किसानों को होगा बड़ा लाभ, जानिए क्या है कहानी

Google source verification

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के एक और बड़ी सौगात मिली है। बाबतपुर हवाई अड्डे से दुबई के लिए कार्गो सेवा का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन ही दुबई को स्पाइस जेट से डेढ़ टन मटर व हरी मिर्च भेजी गयी है। नयी सुविधा से पूर्वांचल के किसानों व उद्योगपतियों को बड़ा लाभ मिलेगा। विदेशों तक उनका उत्पाद पहुंचने से अर्थिक लाभ होगा।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी को सीएम योगी ने दिया बड़ा झटका, किया ऐसा काम कि उठने लगे सवाल



कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के चेयरमैन डीके सिंह ने नयी सुविधा का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के किसान व उद्योगपति अब आसानी से आयात व निर्यात कर सकेंगे। गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के साथ फल व सब्जी को सीधे विदेश भेजा जायेगा, जिससे किसानों व उद्योगपतियों को चार गुना अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि विदेशों में भेजे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता किसी तरह से खराब न हो।
यह भी पढ़े:-जिसके कार्यकाल में हुई थी राजघाट पुल पर भगदड़, उनको मिली है कुंभ कराने की जिम्मेदारी

किसानों से खरीदी गयी सब्जी ही जायेगी बाहर
अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि यहां पर मंडी से खरीदी गयी सब्जी या फल को विदेश में नहीं भेजा जायेगा। किसानों से खरीदे गये फल व सब्जी ही विदेश जायेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि किसानों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि प्रतिबंधित कीट व कीड़े इन सब्जी व फलों में न हो। हवाई अड्डे पर इन चीजों की जांच के बाद ही विदेश भेजा जायेगा। जिस किसान के उत्पाद में कीड़े मिलेंगे उसे हवाई अड्डे पर ही रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-संस्कृत विश्वविद्यालय में ढोल-नगाड़े संग विभिन्न पदों के लिए 71 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पैक हाउस बनाने के लिए दी जायेगी आर्थिक मदद
एपीडा के अधिकारियों ने कहा कि पैक हाउस बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की मदद दी जायेगी। इससे किसानों के उत्पाद खराब नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त किसानों को अच्छे बीजे का प्रयोग करते हुए आधुनिक ढंग से खेती करने को कहा गया है, जिससे पैदावार अच्छी हो सके।
यह भी पढ़े:-सियासी लड़ाई व अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते दम तोड़ रही एक नदी