वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरे पर 1800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वो एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र ने मंगलवार से स्वच्छता अभियान शरू किया। काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर काशीक्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने झाड़ू लगाकर इस अभियान का शुभारम्भ किया।