20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के तीखे बोल, PM पर किया जोरदार हमला

कांग्रेस की काशी पंचक्रोशी यात्रा का हुआ समापन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने की परिक्रमा, बोले तीखे बोल.

Google source verification

वाराणसी. कांग्रेस की धार्मिक राजनीतिक पारी का मंगलवार को समापन हो गया। काशी पंचक्रोशी यात्रा के पांचवें व अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीप्रकाश जायसवाल और अमिता सिंह भी शामिल हुईं। यात्रा के दौरान मीडिया ससे मुखातिबक जायसवाल ने प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद पर निशाना साधा और तीखे लफ्जों में टिप्पणी की। उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी नहीं बख्शा। उन्होंने चौकाघाट फ्लाइओवर हादसे में न्यायिक जांच की मांग के साथ संबंधित मंत्री का इस्तीफा मांग डाला।

श्रीप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के तकनीकी रूप से सांसद तो हैं लेकिन परंपरागत रूप से प्रतिनिधि नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा की पीएम काशी की परंपरा से अनभिज्ञ हैं। कैंट पुल हादसे पर श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि संबंधित विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। विराट कोहली के चैलेंज को पीएम द्वारा स्वीकार करने को पीएम मोदी की मजबूरी बताया। वहीं दिग्विजय सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नर्मदा यात्रा करने का चैलेंज दिए जाने पर कहा प्रधानमंत्री इस चैलेंज को स्वीकार करें या फिर चुपचाप से सो जाएं।

जायसवाल ने राहुल गांधी को मंदिरों के प्रति श्रद्धा वाले परिवार का सदस्य बताया। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट रही थीं तब भी इस सरकार ने आम लोगों को कोई राहत नहीं दी। कैराना और नूरपुर उपचुनाव में ईवीएम के गड़बड़ी पर कहा कि इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कभी नहीं हुई थी। इसकी व्यापक जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए। 2019 का चुनाव ईवीएम से हो या बैलेट पेपर के सवाल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला पार्टी हाई कमान तय करेगा।

इस बीच गंगा और वरुणा के पावन संगम कपिलधारा पहुंचकर आज पांचवें दिन पुरुषोत्तमी पूर्णिमा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में चल रही पंचकोशी काशी परिक्रमा यात्रा का समापन हुआ। उसके बाद मणिकर्णिका कुंड पहुंच कर परिक्रमा सम्पूर्ति का संकल्प लिया गया। तदुपरांत क्रमश: साक्षी विनायक मंदिर में मत्था टेक यात्रा सम्पूर्ति साक्ष्य निवेदन और काशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन के साथ यात्रा विसर्जित हुई। अमिता सिंह पंचकोशी काशी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव पांचो पांडवा से उदय प्रताप कालेज तक उसके बाद जायसवाल कपिलधारा तक साथ रहे। श्री जायसवाल ने कपिल धारा पर दर्शन पूजन में भी हिस्सा लिया। जायसवाल ने कपिलधारा में यात्रा समापन के अवसर पर अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी सहित सभी यात्रियों को सफल यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि यह पवित्र यात्रा उनके निजी एवं सार्वजनिक जीवन को यश प्रदान करेगी। अजय राय ने यात्रा से मिली आध्यात्मिक संतुष्टि व्यक्त करते हुए, उसकी निर्विघ्न सम्पूर्ति के लिए बाबा विश्वनाथ के प्रति आभार प्रकट किया।

यात्रा के अंतिम दिन प्रजानाथ शर्मा, श्रीप्रकाश सिंह, राघवेन्द्र चौबे, बचाऊ सिंह, शंभूनाथ बाटुल, अजय सिंह, गुड्डू, यतिन्द्रनाथ चतुर्वेदी, विनोद सिंह, सन्तोष सिंह, संजय सिंह डाक्टर, अमित पाठक, मंगलेश सिंह, राम सुधार मिश्र, राजेश्वर सिंह पटेल, अवतार पाठक, रिंकू सिंह,राजीव कुमार; राजेश पटेल, पप्पू सिंह तथा यात्रा पुरोहित पं. रज्जू द्विवेदी, विजय शंकर पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मीरा तिवारी, माधव उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, डॉ जितेन्द्र सेठ, अनिल श्रीवास्तव अन्नू, पूनम कुंडू आदि शामिल रहे।