20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

बीएचयू की छात्रा शिवांगी के कथक ने सभी का दिल जीता

घाट संध्या के 441 दिन हुआ आयोजन, गंगा ही लहरों के संग बहती रही सुर लहरियां

Google source verification

वाराणसी. घाट संध्या के 441 दिन बीएचयू की छात्रा सुश्री शिवांगी ने कथक की प्रस्तुति करके सबका दिल जीत लिया। अस्सी घाट पर गंगा की सुर लहरियों के बीच युवा कलाकार की प्रस्तुति ने समारोह में जान डाल दी। शिवांगी ने गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद शिव स्तुति के बाद पारंपरिक कथक की प्रस्तुति की। समापन कवित से किया। अभय श्रीवास्तवव दीपाली श्रीवास्तव ने युवा कलाकार को प्रमाण पत्र देकर उसका हौसला बढ़ाया। संचालन अंकिता खत्री ने किया।
यह भी पढ़े:-रामनगर में वीडीए ने जेसीबी से ढहाया अवैध कॉलोनी का निर्माण