वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला यौन उत्पीडऩ प्रतिषेध समिति के बैनर तले शुक्रवार को समिति कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महिला सम्मान व सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था विषयक संगोष्ठी में आईजी रेंज दीपक रतन ने कहा कि 1090 का उद्देश्य महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाना है। महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उन्हें निश्चित फोरम पर खुल कर अपनी बात कहनी चाहिए।