वाराणसी. मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार बनारस के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। जहां बेटे ने पिता मुन्ना बजरंगी को मुखाग्नि दी। बता दें कि, मुन्ना बजरंगी का शव सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ उनके पैतृक गांव सुरेरी के पुरेदयाल से काशी के मणिकर्णिका घाट लाया गया।
घाट पर चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस दौरान लोगों की भीड़ देखने लायक थी। गौरतलब है कि, माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घाट पर मु्न्ना बजरंगी अमर रहे के नारे गूज रहे थे। भीड़ में कहीं गुस्सा तो कहीं शोक नजर आया।