5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

मणिकर्णिका महाश्मशान से वायरल हुआ वीडियो, जलती चिता में पिता के मुंह में शराब डाल रहा बेटा

धर्म की नगरी काशी में मूत को भी उत्सव के रूप में देखा जाता है। यहां मरने वाले को मोक्ष की प्राप्ति और मणिकर्णिका महाश्मशान पर चिता जलने पर स्वयं भगवान शिव मुख में आकर तारक मंत्र देते हैं।

Google source verification

धर्म की नगरी काशी में मूत को भी उत्सव के रूप में देखा जाता है। यहां मरने वाले को मोक्ष की प्राप्ति और मणिकर्णिका महाश्मशान पर चिता जलने पर स्वयं भगवान शिव मुख में आकर तारक मंत्र देते हैं। ऐसे में यहां उत्सव बढ़ जाता है पर इस महाश्मशान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कब का है और ये लोग हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल वीडियो में यह आवाज सुनी जा सकती है कि बड़का बाऊ आज गईलन सीधे स्वर्ग, लगा के जात हउवन। बड़का बाऊ पान, सिगरेट और दारू सब पीलन और अब स्वर्ग में मिलल जाई सीधे।’ वीडियो में लोग हर हर महादेव का जयघोष लगा रहे हैं।