वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का एक 19 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक दूसरे युवक पर पिस्टल ताने दिखाई दे रहा है। इसके बाद पीछे से आवाज आ रही पकड़ो उसे और वह युवक तेजी से वहां से भाग रहा है जिसे कुछ युवक पकड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्र गुटों में बवाल हुआ था जिसमें कुछ बाहरी छात्र भी कालेज कैंपस में आ गए थे। इसका विद्यापीठ के छात्रों ने विरोध किया। विरोध चल रहा था कि किसी ने एक छात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से भीड़ जमा हो गई इसी दौरान एक युवक ने दुसरे युवक पर पिस्टल तान दी। इस हाथापाई में डिप्लोमा इन कन्नड़ के छात्र ने चीफ प्रॉक्टर से जानलेवा हमला होने की शिकायत की है। फिलहाल एसीपी चेतगंज मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पिस्टल लहारेने की बात सामने आई है हम आरोपी को ट्रेस कर रहे हैं।