नई दिल्ली। मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास होता है। मां की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। मां किसी भी जीव की पहली जरूरत होती है। एक शिशु और मां के बीच के इस रिश्ते को आप इस वीडियो देख सकते हैं जिसमें बच्चे को पैदा करने के तुरंत बाद ही उसकी मां मर जाती है। बंदर का मासूम बच्चा मां के मृत शरीर को ही पकड़ कर रखता है। वह उसे छोड़ना नहीं चाहता है, लेकिन शायद उसे यह नहीं पता कि उसकी मां अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है। अब वह अपनी मां से फिर कभी नहीं मिल पाएगा।