1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

बिन मौसम बादलों ने लगाई झड़ी ,सतना में एक घंटा झमाझम बारिश

अप्रैल में बिगड़ा मौसम का मिजाज

Google source verification

सतना. अप्रैल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, गर्मी के दिनों में लोगों को ठंड का एहसास कराने लगा है। सोमवार को एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से सतना सहित पूरे रीवा संभाग में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। लगातार तीसरे दिन आसमान में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा और वैशाख में सावन सी काली घटाएं घिरआई। इस दौरान जिले में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। इससे ग्रामीण जनजीवन प्रभावित हुआ। शाम 5 बजे जिलेभर में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम 7 बजे तक जारी रहा। इस दौरान जिले में 5 से 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
20 से नीचे आया रात का पारा
3 दिन से छाए बादल व हो रही रिमझिम बारिश से गर्मी के मौसम में ठंडक घुल गई है। 3 दिन में अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। रात में चल रही सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया , जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है। रात का तापमान गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
10 दिन यूं ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 24 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है इसके प्रभाव से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से झारखंड तक एक ट्रफ लाइन बन रही है, इससे प्रदेश में लगातार बादल छा रहे हैं। सिस्टम के प्रभाव से अगले 4 दिन तक सतना सहित रीवा संभाग में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश भी होगी। 29 अप्रैल को एक और सिस्टम सक्रिय होगा, इससे एक बार फिर मौसम बदलेगा और 4 मई तक सतना सहित पूरे प्रदेश में बादल छाने वा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का क्रम जारी रहेगा।