JANJGIR-CHAMPA : रोड में चलते-चलते अचानक स्कूटी में लग गई आग
पामगढ़-शिवरीनारायण मार्ग में उस जब अफरा-तफरी मच गई जब रोड में चलते-चलते एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी मेहंदी निवासी ओंकार भारद्वाज की थी जो गुरूवार की सुबह अपनी पुत्री को स्कूल छोडऩे जा रहे थे। अचानक वाहन से धुंआ निकलते देखा तो स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद देखते ही देखते आग भड़क उठी और स्कूटी पूरी तरह से रोड किनारे ही जलकर राख हो गई।