खरगोन. खरीफ सीजन की बोवनी के साथ खाद को लेकर किसानों की माथापच्ची शुरू हो गई है। रकबे व उपज के हिसाब से पर्याप्त खाद मिले इसके लिए किसान व उनके परिवार घर के दूसरे कामकाज छोडकऱ सोसायटियों के चक्कर लगा रहे हैं। यह स्थिति जिले की अधिकांश सोसायटियों में है। कई बार हंगामेदार हालात भी बन चुके हैं। गुरुवार को खाद की मारामारी का ऐसा ही नजारा भीकनगांव कृषि उपज मंडी में देखने को मिला। यहां खाद के लिए किसान सुबह 4 बजे से ही पहुंचने लगे। उनके साथ महिलाएं भी आई। कतार में खुद की जगह खेतों की पावती रख किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे।