नाटो चीफ मार्क रूट की रूस के साथ व्यापार करने और सस्ता तेल खरीदने वाले देशों पर 100 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी तो हम सबको याद है…लेकिन अब नाटो और अमरीका की टेंशन बढ़ सकती है…दरअसल रूस, भारत और चीन की तिकड़ी यानी आरआईसी त्रिपक्षीय फोरम फिर से सक्रिय हो सकता है…भारत-चीन-रूस के त्रिपक्षीय संवाद को फिर से एक्टिव करने के प्रयासों के बीच दुनिया वर्ल्ड ऑर्डर के मामले में कई ध्रुवों में बंट सकती है