इस वक्त भारत और पाकिस्तान में मानसून अपने जोर पर है…इसी वजह से पाकिस्तान से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं…पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ से काफी दिक्कत आई है…पाकिस्तान पर कूदरत का कहर बरपा है…हर तरफ बाढ़ से हाहाकार है…मानसून की बारिश ने राहत कम और आफत ज्यादा दी है…पाकिस्तान का पंजाब प्रांत तो समझिए समंदर बन चुका है….पंजाब में बारिश और बाढ़ से लगातार मौतें हो रही हैं…