पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में अपनी शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया…यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है…लेकिन यह परीक्षण सफल नहीं रहा और मिसाइल बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान इलाके से छोड़ी गई थी, जो नागरिक इलाकों के पास जाकर गिरी…यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के ग्रापन की घाटी के पास हुई…वहां के लोग इस घटना से बहुत नाराज़ हैं और कह रहे हैं कि अगर मिसाइल ज़रा भी दिशा से भटक जाती तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था…