PM Modi in UAE : PM Narendra Modi ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी Abu Dhabi में पहले Hindu Mandir का लोकार्पण किया। मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतवासियों को लेकर एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जायद का विजन है ‘वी आर ऑल ब्रदर्स’. उन्होंने अबू धाबी में हाउस ऑफ अब्राहम फैमिली बनाई है। अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण का मंदिर विविधता में एकता के उस विचार को विस्तार दे रहा है। इस भव्य जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं। आज सुबह यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने Dubai में भारतीय श्रमिकों के लिए एक Hospital बनाने के लिए जमीन देने के घोषणा की है, मैं उनका और मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।