भारी बारिश ने अमरीका के टेक्सास राज्य में तबाही मचा दी है…जॉर्जटाउन शहर में तेज़ बारिश के बाद उफनती नदी का ऐसा रौद्र रूप सामने आया कि मकान आधे पानी में डूब गए और बहाव इतना तेज था कि मानो सब कुछ बहा ले जाएगा…टेक्सास में अचानक आई बाढ़ से अब तक कम से कम 80 लोगों की मौत हो चुकी है…बचाव दल को और भी शव मिले हैं…