ईरान के सुप्रीम शासक खामनेई के खिलाफ पूरे मुल्क में हिंसक विरोध प्रदर्शन ने वहां रह रहे विदेशी नागरिकों की चिंता बढ़ा दी थी…इन विदेशियों में भारत के नागरिक भी थे…इस बीच भारतीयों को लेकर फ्लाइट्स दिल्ली में लैंड हुई, तो ईरान से वतन आए लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा…इनमें कुछ भारत सरकार के पहल से भारत लौटे, तो कुछ निजी फ्लाइट्स से अपने खर्च पर वापस आए…