रूस में 8.8 तीव्रता का खतरनाक भूकंप आया, जिसके बाद जापान में 16 अलग-अलग स्थानों पर सुनामी की लहरें आईं, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया…सिर्फ जापान ही नहीं, अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई तक लहरें पहुंचीं और रूस का कामचटका क्षेत्र 8.8 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा…इन सबके बीच जापान में एक बार फिर लोगों की नजरें मैंगा आर्टिस्ट रियो तातसुकी की एक भविष्यवाणी पर चली गईं….उन्होंने सालों पहले एक ग्राफिक नॉवेल के ज़रिए इस सुनामी की भविष्यवाणी की थी…