China Coal Mine Collapse: चीन में कोयले की खदानों के ढहने के मामले अक्सर ही सामने राते रहते हैं। चीन में पिछले साल कोयला खदान के ढहने के करीब 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस साल भी कोयला खदान ढहने के मामले सामने आ चुके हैं। चीन में यह एक गंभीर समस्या है और इस वजह से कई मजदूरों की जान चली जाती है। चीन में कोयला की खदान कैसे ढहती है, इसे एक वीडियो के ज़रिए दिखाया गया है।