
vardat
मंडीबामोरा। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। बैग में करीब 80 हजार रुपए रखे हुए थे। बैग एक बच्ची द्वारा उठाकर ले जाना सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
मालूम हो कि ब्रांच में कियोस्क संचालक रजत शर्मा रोजाना की तरह अपने काउंटर पर रुपयों का लेनदेन कर रहे थे। इस दौरान वे पानी पीने के लिए ब्रांच में भीतर गए। तभी एक करीब 12 वर्षीय लड़की उनके काउंटर से बैग उठाकर भाग गई। यह सब बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को की। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में बैंक में किसी सुरक्षाकर्मी का नहीं होना भी सामने आया।
चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सेंट्रल बैंक मंडीबामोरा में काम करने वाले कियोस्क संचालक रजत शर्मा के लगभग 50 हजार रुपये बैंक से बैग सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय एक लड़की भी जहां से चोरी हुई वहां हरकत करती दिख रही है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मालूम हो कि ब्रांच के बाहर कुछ महीने पहले ही विंधई गांव के एक युवक के 1 लाख रुपय पर कुछ लोगों ने हाथ साफ कर दिया था और आरोपी आज तक पकड़ में नहीं आ सके हैं। इसी प्रकार करीब चार माह पहले एक ग्राहक का बैंक से पीछा करके लोकेन्द्र मेडिकल के पास 1 लाख रुपय झटकर भाग गए थे। कुल मिलाकर बैंक में आने वाले ग्राहकों पर पूरा गिरोह नजर रखता है और लूट की वारदात को अंजाम देता है।
नहीं है सुरक्षा के इंतजाम
सेन्ट्रल बैंक सहित आधा दर्जन राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षा के लिहाज से कोई सुरक्षाकर्मी तक नियुक्त नहीं है। जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम घूमते रहे हंै और मौका पाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा है पत्र
घटना मेरे सामने की नहीं है। ब्रांच में सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने की जरूरत है। इससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक ब्रांच में सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है।
-विजय शर्मा, ब्रांच मैनेजर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा मंडीबामोरा
Published on:
21 Oct 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
