
कार और बाइक से मिला 180 किलो गांजा
विदिशा. सांची उदयगिरी रोड से ढोलखेड़ी चौराहा होते हुए गंजबासौदा की ओर जा रही एक कार तथा बिना नंबर की बाइक से पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर 180 किलो गांजा जप्त किया है। गांजे की कीमत करीब 18 लाख रुपए और जप्त कार तथा बाइक की कीमत करीब 7 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के निर्देशन में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार की दोपहर 2.40 बजे सांची उदयगिरी रोड से ढोलखेड़ी चौराहा होते हुए गंजबासौदा की ओर लाल रंग की कार में दो व्यक्ति बैठे हैं, दूसरी बाइक बिना नंबर की है, जिसे एक व्यक्ति चला रहा है। वे किसी को गांजे की डिलेवरी देने जा रहे हैं। इस सूचना पर एक पुलिस टीम बैस नदी पुल तिराहे पर और दूसरी ढोलखेड़ी चौराहे के आगे लगाकर घेराबंदी कर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ढोलखेड़ी चौराहे पर संदिग्ध कार और बाइक को रोका गया और बैस नदी पर तैनात पुलिस टीम भी वहीं बुला ली गई। कार में बैठे लोगों ने अपना नाम एसजीएस कॉलेज के पास रहने वाले 28 वर्षीय नंदकिशोर शर्मा, बरेठ नाका भाटनी निवासी 26 वर्षीय बब्लू प्रजापति तथा बाइक सवार व्यक्ति ने अपना नाम आशीष मंगल वाटिका के पास निवासी 42 वर्षीय धनराज लोधी बताया। पुलिस को कार की तलाशी के दौरान कार से 130 किलो और बाइक से 50 किलो गांजा मिला। इस प्रकार 180 किलो गांजा जप्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर कार्रवाई शुरू की है। गांजा तस्करों से गांजे की खपत के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
29 Dec 2021 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
