6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 220 डॉक्टर हड़ताल पर जिला अस्पताल में आयुष व मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान

कई मरीजों को अस्पताल छोड़कर जाना पड़ा, आपरेटशन टले

2 min read
Google source verification
जिले में 220 डॉक्टर हड़ताल पर जिला अस्पताल में आयुष व मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान

जिले में 220 डॉक्टर हड़ताल पर जिला अस्पताल में आयुष व मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान

विदिशा। डॉक्टरों की हड़ताल से पहले ही दिन हाल बिगड़ते दिखाई दिए। बुधवार को सुबह जिला अस्पताल से कुछ मरीज इलाज छोड़कर जाते दिखाई दिए। वहीं हड़ताल के कारण कुछ आपरेशन आगामी दिनों के लिए टाल दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में मेडिकल कॉलेज सहित जिले की विभिन्न शासकीय अस्पतालों के करीब 220 डॉक्टर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे गंभीर मरीजों के उपचार का संकट आ गया है। सुबह कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं की िस्थति देखी।
-----------
सुबह जिला अस्पताल में भर्ती करीब 40 वर्षीय बाडेर निवासी विक्रम राजपूत अपने सामान को समेटे अस्पताल से जाता दिखाई दिया। राजपूत ने बताया कि वह 24 दिनों से भर्ती है। उसके पैरों में बहुत दर्द रहता है। उसने बताया डॉक्टरों की हड़ताल की बात कहते हुए अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई है। इसी तरह बिछिया निवासी करीब 75 वर्षीय वृद्धा गोराबाई को उसके परिजन अस्पताल से ले जाते दिखाई दिए। परिजनों ने बताया कि दो दिन से गोराबाई भर्ती थी। खून की कमी बताई गई है पर यहां कोई डॉक्टर उपचार नहीं कर रहा ऐसे में यहां से जाना पड़ रहा है। अकेले यही मरीज नहीं इस तरह कई मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल छोड़ने की िस्थति बन गई है।
---------------------------
जिला अस्पताल में आयुष चिकित्सकों ने संभाली कमान
इधर जिला अस्पताल में आयुष चिकित्सकों ने उपचार की कमान संभाली जहां सामान्य मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जाता रहा। जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रही वहीं विभिन्न कक्षों में आयुष के 5 चिकित्सक एवं 5 प्रशिक्षु चिकित्सक इस तरह 10 डॉक्टर ओपीडी में आए मरीजों का उपचार करते रहे।
-----------------------
मेडिकल कॉलेज के 110 डॉक्टर हड़ताल पर
इधर अकेले मेडिकल में ही देखें तो 110 डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।कॉलेज के डीन डॉ. सुनील नंदेश्वर ने बताया कि व्यवस्थाओं के तहत पर 52 जूनियर रेसीडेंस डॉक्टर एवं 38 सीनियर रेसीडेंस डॉक्टरों ने व्यवस्था को संभाला है। वहीं 200 एमबीबीएस इंटर्नशिप प्रशिक्षु भी व्यवस्था में है। यहां ओपीडी में सभी सामान्य मरीजों एवं पूर्व में भर्ती मरीजों का उपचार जारी रहा।
---------------------
आंदोलनरत डॉक्टरों ने निकाली रैली
इधर आंदोलन डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से रैली निकाली जो नीमताल चौराहा गांधी प्रतिमा स्थल तक पहुंंची और वहां से वापस रैली मेडिकल कॉलेज आई। इसमें मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पताल एवं प्राइवेट चिकित्सक भी शामिल रहे।
----------------------------
वर्जन
जिला स्वास्थ्य विभाग के 110 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आयुष के 33 डॉक्टर व्यवस्था देख रहे वहीं पांच अन्य डॉक्टर भी इसके अलावा सभी बीएमओ सहित प्रोग्राम अधिकारी है। हर ब्लाक के लिए प्रभारी बनाए गए जो व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं और आपस में समन्वय कर उपचार सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।
-डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, सीएमएचओ
----------------------------
यह तीन प्रमुख मांगें
शासकीय चिकित्सकों के मुताबिक यह हड़ताल तीन प्रमुख मांगों को लेकर है जिसमें चिकित्सकों की समयानुसार पदोन्नति, ओल्ड पेंशन योजना लागू किए जाने एवं शासकीय चिकित्सा सेवा में प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद कए जाने को लेकर है। इन मांगों को लेकर दो माह पूर्व भी डॉक्टरों ने हड़ताल की थी लेकिन उस समय सभी मांगों पर सहमति बनने पर यह हड़ताल स्थगित कर दी थी पर मांगों के संबंध में किसी तरह का निर्णय नहीं होने पर पुन: चिकित्सक हड़ताल के लिए बाध्य हुए और उनका कहना है कि जब तक मांगें मंजूर नहीं होगी हड़ताल जारी रहेी।
--------------------
इधर जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अपनी-अपनी चिकित्सा संस्थानों में मांगों को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते रहे।